भास्कर न्यूज़ उत्तर प्रदेश उत्तराखंड।
मुज़फ्फरनगर। ज़िला कारागार पर तैनात कर्मियों एवं निरुद्ध बंदियों को हीट वेव (लू) व भीषण गर्मी से बचाव के सम्बन्ध में आवश्यक जानकारी देने हेतु, विशेष शिविर का आयोजन किया गया।
जिसका उद्घाटन डाॅ॰ एम॰एस॰ फौजदार, मुख्य चिकित्साधिकारी एवं सीताराम षर्मा, जेल अधीक्षक ने संयुक्त रूप से किया। बंदियों की चौपाल को संबोधित करते हुए डाॅ॰ एम॰एस॰ फौजदार, मुख्य चिकित्साधिकारी ने कहा कि गर्मी का प्रकोप चरम पर है। ऐसे में लू से स्वयं का बचाव करने के लिए कुछ सावधानियां बरतनी जरूरी है, जैसे दिन में आवश्यक होने पर ही बाहर निकलें। शरीर को हल्के रंग के आरामदायक कपड़े से ढक कर रखें। थोडे-थोडे अन्तराल पर षीतल जल पीते रहें, ओर किसी भी प्रकार की स्वास्थ्य सम्बन्धी शिकायत पर अविलम्ब चिकित्सा इकाई पर सम्पर्क करें। अलका सिंह, जिला सर्विलांस अधिकारी, क्लाइमेट चेंज ने बताया कि वातावरण में दिन-प्रतिदिन बदलाव हो रहा है। गर्मी अधिक होने से मनुष्य ही नहीं, पशु, पेड़ पौधे भी प्रभावित हो रहे हैं। इस बदलते दौर में अपने बचाव के लिए गहरे व चटख रंग के कपडे न पहने। धूप से जितना हो सके, बचाव करें। बुखार आने शरीर का तापमान बढ़ने पर ठंडी जगह में आराम करें। आवश्यकता महसूस हो तो चिकित्सक से सम्पर्क करें। डाॅ॰ गीतांजलि वर्मा, जिला स्वास्थ्य सूचना अधिकारी ने बंदियों को कहा कि भीषण गर्मी में अपना बचाव रखें। लू लगने का कोई लक्षण नजर आएं तो नजरअंदाज न करें, तुरंत समुचित उपचार प्राप्त करें। इस अवसर पर जेल अधीक्षक सीताराम षर्मा ने मुख्य चिकित्साधिकारी सहित समस्त अतिथियों का कारागार पर आकर बंदियों को लू व गर्मी से बचाव के सम्बन्ध में जानकारी देने के लिए आभार व्यक्त किया तथा कार्मिकों एवं बंदियों की चौपाल को संबोधित करते हुए कहा कि गर्मी में कुछ बीमारियों का प्रकोप बढ जाता है। ऐसे में कुछ सावधानियां बरतनी अति-आवश्यक है। संयमित भोजन लें। पूर्व से किसी बीमारी से ग्रसित लोग ज्यादा सावधानी बरतें तथा किसी भी स्वास्थ्य समस्या को छिपाये नहीं, बल्कि तत्काल उपचार प्राप्त करें, अन्यथा बीमारी विकराल रूप ले सकती है। जेल अधीक्षक सीताराम शर्मा द्वारा यह भी बताया गया कि शासन एवं कारागार मुख्यालय के दिषा-निर्देषों के अनुक्रम में बंदियों को गर्मी व लू से बचाव करने हेतु कारागार प्रशासन प्रतिबद्ध है। इस अवसर पर चिकित्सा अधिकारी डाॅ॰ परितोष मुद्गल शर्मा, डिप्टी जेलर हेमराज सिंह, मेघा राजपूत, यश केन्द्र यादव, फार्मासिस्ट मुकेश कुमार गुप्ता सहित समस्त कारागार स्टाफ तथा बंदी गण उपस्थित रहे।