ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन की प्रेस कॉन्फ्रेंस की गई कांग्रेस पार्टी छोड़ कर आए नौशाद रहीमी ने बताया।

भास्कर न्यूज़ उत्तरप्रदेश उत्तराखंड।

मुज़फ्फरनगर।जनपद मे ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन की जिला मे प्रेस कॉन्फ्रेंस की गई, जिसमे बिजनौर जिला से कांग्रेस पार्टी छोड़ कर आए नौशाद रहीमी ने बताया की, आज जो हालात देश के अंदर अल्पसंख्यक समाज के है। उसके जिम्मेदार सेकुलिराज का झूठा ढोंग करने वाले बहुत सारे इंसान और पार्टिय है। लेकिन हक और सच के पथ पर चलने वाला वाहिद नेता बैरिस्टर अस्सदुदीन ओवैसी है,उन्ही से प्रेरित हो कर आज में ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन का दामन थाम रहा हु। और आगामी लोकसभा चुनाव में अगर हाईकमान के आदेश हुए तो बिजनौर लोकसभा से चुनाओ भी लडूंगा,कांफ्रेंस में उपस्थित रहे जिला अध्यक्ष हजरत मौलाना इमरान कासमी,पश्चिम परदेश महा सचिव जनाब अखलाख कुकनन,पश्चिम परदेश मीडिया प्रभारी खालिद मालिक,पश्चिम परदेश सययुक्त सचिव
पूर्व चेयरमैन प्रत्याशी एडवोकेट गुलबहार मालिक,पूर्व प्रत्याशी लोकसभा मुजफ्फरनगर आली जनाब नसीम अंसारी जिला कोषाध्यक्ष, क़ाज़ी मुस्तकीम,जिला स्टार प्रचारक,जनाब सादिक ओवैसी,पूर्व जिला मीडिया प्रभारी, एडवोकेट शाकिर त्यागी,जिला मुजफ्फरनगर से संभावित उम्मीदवार एआईएमआईएम शराफत अली त्यागी, महा नगर अध्यक्ष, हाफिज जफरयाब राणा,कलीम साहब बाबू भाई और में मोइनुदीन चांद,जिला मीडिया प्रभारी जिला अध्यक्ष,हजरत मौलाना इमरान कासमी,सूचना करता,मोइनुदीन चांद जिला मीडिया प्रभारी आदि लोग मौजूद रहे।

लाइव विडियो
विज्ञापन
क्रिकेट स्कोर
राशिफल
DELHI Weather
Recent Posts