यूपी में होगा 651 करोड़ की लागत से नेशनल हाईवे का निर्माण

भदोही। वाराणसी-मछलीशहर नेशनल हाईवे 731-बी का निर्माण भदोहीवासियों के लिए लाभदायक साबित होगा। विशेषकर सड़क मार्ग से लखनऊ जाने वालों के लिए नेशनल हाईवे सुविधाजनक होगा।इससे एक तरफ भदोही व लखनऊ की दूरी कम होगी वहीं समय की बचत होगी।यही कारण है कि नेशनल हाईवे को लेकर लोग उत्साहित हैं। 650 करोड़ लागत वाली इस परियोजना के अंतर्गत वाराणसी से भदोही, दुर्गागंज, जंघई होते हुए मछलीशहर तक हाईवे का निर्माण कार्य कराया जाना है। ताकि वाराणसी से भदोही होते हुए लोग सीधा लखनऊ को जा सकें।

51 गांवों से होकर गुजरेगा हाईवे

जनपद के भदोही तहसील क्षेत्र के 51 गांवों से हाईवे गुजर रहा है। इसे दो फेज में विभाजित किया गया है। फेज-1 में 30 व फेज-2 में 21 गांव से होकर हाईवे गुजरेगा। इसके लिए 105 हेक्टेयर भूमि का अधिग्रहण किया जाएगा। जबकि काश्तकारों को 207 करोड़ रुपये बतौर मुआवजा अदा किया जाना है। फिलहाल 80 प्रतिशत से अधिक भू स्वामियों को मुआवजे की रकम अदा की जा चुकी है।राष्ट्रीय राजमार्ग निर्माण प्राधिकरण (वाराणसी) की देखरेख में हाईवे के निर्माण का कार्य युद्धस्तर पर चल रहा है। वाराणसी से कपसेठी के बीच जहां सड़क का निर्माण प्रगति पर है वहीं मोरवा पुल सहित जगह जगह पुलिया का निर्माण कार्य कराया जा रहा है।

हाईवे किनारे हो रहा नाला निर्माण

वाराणसी-मछलीशहर राष्ट्रीय राजमार्ग-731 बी परियोजना के अंतर्गत सड़क, पुल, पुलिया निर्माण के साथ साथ दोनों ओर वृहद नाले का निर्माण भी शामिल है। इन दिनों कार्यदायी संस्था इंदिरा मिल चौराहे से धौरहरा पुलिस चौकी तक नाले का निर्माण करा रही है जबकि दूसरे चरण में इंदिरा मिल चौराहे से कंधिया फाटक कर नाला निर्माण कराया जाएगा। ताकि हाईवे पर कहीं भी जलजमाव की गुंजाइश न रहे। इसके अलावा डिवाइडर का निर्माण भी जारी है। सड़क निर्माण के बाद प्रकाश व्यवस्था व पौधारोपण भी किया जाएगा।

बढ़ गई है भदोही के उपेक्षित क्षेत्रों की रौनक

नेशनल हाईवे 731-बी के निर्माण से भदोही के उपेक्षित क्षेत्रों की रौनक बढ़ गई है। इंदिरा मिल चौराहे से धौरहरा, पिपरी, रयां होते हुए दुर्गागंज मार्ग में मिलाने की योजना बनाई गई है। देखा जाए तो यह क्षेत्र विकास के मामले में उपेक्षित हैं। नेशनल हाईवे का निर्माण होने से न सिर्फ इन क्षेत्रों की जमीन की कीमत बढ़ गई है बल्कि हाईवे के आसपास क्षेत्रों के विकास का मार्ग प्रशस्त हो गया है।नेवादा कला के प्रधान दिनेश पाठक का कहना है कि हाईवे पर जगह जगह बाजार विकसित होगा जिससे लोगों को रोजगार के अवसर उपलब्ध होंगे। उन्होंने कहा कि नेशनल हाइवे का निर्माण होने से समाज के हर वर्ग को लाभ मिलेगा।

लाइव विडियो
विज्ञापन
क्रिकेट स्कोर
राशिफल
DELHI Weather
Recent Posts