शामली: कब्रिस्तान से अवैध पेड़ कटान करते आरोपी को नगर पंचायत कर्मचारियों ने पकड़ा, थाने में तहरीर दी

शामली थानाभवन। कब्रिस्तान से पेड़ काट रहे व्यक्ति को नगर पचांयत कर्मचारियों ने मौके पर कार्य को रुकवा आरोपी के विरुध थाने मे दी तहरीर अधिशासी अधिकारी जितेन्द्र राणा ने बताया वे सरकारी कार्य से लखनऊ है उन्हे सूचना मिली नगर के अस्पताल कालोनी स्थित कब्रिस्तान से कुछ लोग पेड़ काट रहे है मौके पर नगर पचांयत कर्मचारियो को भेज अवैध पेड़ कटान को रुकवाया मौके मिले आरोपी महकार पुत्र नामालूम निवासी भैसानी इस्लामपुर ने बताया उसने यह पेड़ शमीम निवासी कस्यावान थाना भवन से तीस हजार रुपये मे खरीदा था कर्मचारीयो की बातचीत मे आरोपी मौके से भाग गया आरोपी के विरुध थाने मे तहरीर दे दी गई है।

लाइव विडियो
विज्ञापन
क्रिकेट स्कोर
राशिफल
DELHI Weather
Recent Posts