मुजफ्फरनगर में शासन के निर्देशानुसार नगर पालिका परिषद एवं आईटीसी मिशन सुनहरा कल के संयुक्त प्रयास से स्वच्छ बसंत अभियान के अंतर्गत बागवानी कार्य संपन्न किया गया। इस अभियान के तहत नगर पालिका परिषद की अध्यक्ष श्रीमती मीनाक्षी स्वरूप के आवास पर बागवानी के लिए एक विशेष स्थान का चयन किया गया। बागवानी को सुंदर एवं हरा-भरा बनाने के उद्देश्य से वहां बीजों का रोपण कर खाद डाली गई।
इस कार्यक्रम में नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अतुल कुमार, चीफ सैनिटरी इंस्पेक्टर योगेश कुमार, सैनिटरी इंस्पेक्टर पलक्षा मैनवाल, लिपिक रुचि शर्मा (एसबीएम), एवं आईटीसी मिशन सुनहरा कल के प्रतिनिधि दीपक सैनी सहित कई अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे। इस पहल का उद्देश्य नगर में स्वच्छता और हरियाली को बढ़ावा देना है, जिससे पर्यावरण संतुलन बना रहे और शहर का सौंदर्यीकरण हो सके।