मेरे हसबैंड की बीवी’ 21 फरवरी को पर्दे पर आ रही है. जानें ओपनिंग कलेक्शन

अर्जुन कपूर, भूमि पेडनेकर और रकुलप्रीत सिंह की अपकमिंग फिल्म ‘मेरे हसबैंड की बीवी’ सिनेमाघरों में जल्द दस्तक देने के लिए तैयार है. फिल्म 21 फरवरी को पर्दे पर आ रही है. इससे पहले फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो गया है जो दर्शकों को काफी पसंद भी आया है.’मेरे हसबैंड की बीवी’ की रिलीज में फिलहाल 16 दिन हैं और ऐसे में फिल्म की एडवांस बुकिंग शुरू नहीं हुई है. हालांकि कई मीडिया रिपोर्ट्स में फिल्म का फर्स्ट डे कलेक्शन प्रीडिक्ट किए जाने लगे हैं. पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक ‘मेरे हसबैंड की बीवी’ पहले दिन भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 2 से 2.5 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर सकती है.

मेरे हसबैंड की बीवी’ की स्टार कास्ट
‘मेरे हसबैंड की बीवी’ को जाने-माने डायरेक्टर मुदस्सर अजीज ने डायरेक्ट किया है. मुदस्सर अजीज इससे पहले पति पत्नी और वो और खेल खेल में जैसी कॉमेडी फिल्में बना चुके हैं. ‘मेरे हसबैंड की बीवी’ को वासु भगनानी ने अपने प्रोडक्शन हाउस पूजा फिल्म्स के बैनर तले प्रोड्यूस किया है. फिल्म में अर्जुन कपूर, भूमि पेडनेकर और रकुल प्रीत सिंह के अलावा डिनो मोरिया, हर्ष गुजराल, शक्ति कपूर जैसे कलाकार भी नजर आएंगे.

पहले फ्लॉप हुई थी अर्जुन कपूर और भूमि पेडनेकर की जोड़ी
अर्जुन कपूर और भूमि पेडनेकर की जोड़ी इससे पहले फिल्म द लेडी किलर में साथ दिखी थी. फिल्म पहले नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने वाली थी लेकिन ओटीटी प्लेटफॉर्म ने फिल्म को नहीं खरीदा और ये एक बॉक्स ऑफिस बॉम्ब साबित हुई. बाद में मेकर्स ने फिल्म को खामोशी से यूट्यूब पर ही रिलीज कर दिया था. अब ऐसे में अर्जुन और भूमि की जोड़ी को दर्शक सेकेंड चांस देते हैं या नहीं, ये ‘मेरे हसबैंड की बीवी’ के पर्दे पर आने के बाद ही पता चल पाएगा.

लाइव विडियो
विज्ञापन
क्रिकेट स्कोर
राशिफल
DELHI Weather
Recent Posts