भास्कर न्यूज़ उत्तर प्रदेश उत्तराखंड
मुजफ्फरनगर ,नए जिलाधिकारी उमेश मिश्रा ने आज औपचारिक रूप से अपना कार्यभार ग्रहण किया, कोषागार के डबल लॉक में महत्त्वपूर्ण दस्तावेजों पर हस्ताक्षर करने के साथ। उन्होंने अपनी प्राथमिकताओं में जनसमस्याओं का त्वरित निस्तारण, जिले की कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाना और विकास योजनाओं का लाभ पात्र लाभार्थियों तक पहुंचाना बताया। उन्होंने कहा कि किसी भी स्तर पर लापरवाही होने पर जिम्मेदारी तय की जाएगी और निर्माण कार्यों में कोई ढील नहीं दी जाएगी। सफाई व्यवस्था पर भी विशेष ध्यान दिया जाएगा।
कार्यभार ग्रहण के दौरान, उमेश मिश्रा को पुलिस की टुकड़ी द्वारा ‘गार्ड ऑफ ऑनर’ दिया गया। इस मौके पर जिले के कई प्रमुख अधिकारी, जैसे मुख्य विकास अधिकारी संदीप भागिया, अपर जिलाधिकारी नरेंद्र बहादुर सिंह और नगर मजिस्ट्रेट विकास कश्यप, उपस्थित रहे।