भास्कर न्यूज़ उत्तर प्रदेश उत्तराखंड
मुजफ्फरनगर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) अभिषेक सिंह द्वारा पुलिस कार्यालय में जनसुनवाई का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के दौरान जनता की विभिन्न शिकायतों को ध्यानपूर्वक सुना गया और उनके त्वरित एवं गुणवत्तापूर्ण समाधान के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए गए।
विशेष रूप से महिला अपराधों से संबंधित शिकायतों को अत्यंत गंभीरता से लिया गया और तत्काल कार्रवाई हेतु ‘क्विक रिस्पॉंस टीम (महिला विंग)’ को घटनास्थल पर भेजा गया। इस पहल से यह सुनिश्चित किया गया कि महिला सुरक्षा से संबंधित मामलों का शीघ्र समाधान हो सके।एसएसपी अभिषेक सिंह द्वारा जनसुनवाई का यह आयोजन जनता और पुलिस के बीच संवाद को मजबूत करने के उद्देश्य से किया गया था, जिससे जनता की शिकायतों का समय पर निपटारा हो सके और कानून व्यवस्था बनाए रखने में पुलिस की भूमिका और मजबूत हो।