मुज़फ्फरनगर रोटरी क्लब मिडटाउन द्वारा ग्लोबल ग्रांट (GG-2463810) के तहत एक मेडिकल बस का लोकार्पण किया गया, जिसका सहयोग RI Distt.3522 से प्राप्त हुआ है। यह बस मुज़फ्फरनगर मेडिकल कॉलेज को समर्पित की गई, जिसमें आंखों, दांतों और जनरल OPD के साथ-साथ एक्सरे और पैथोलॉजी की सुविधाएं भी उपलब्ध होंगी। क्लब अध्यक्ष ने बताया कि इस बस के माध्यम से ग्रामीण इलाकों में चिकित्सा सुविधाएं पहुंचाने में मदद मिलेगी।
कार्यक्रम में प्रमुख अतिथि के रूप में TRF ट्रस्टी वाईस चेयर रो भरत पंड्या, डिस्ट्रिक्ट गवर्नर रो दीपा खन्ना जी, DGE रो CA नितिन अग्रवाल, DGN रो पायल गौड़, PDG अशोक गुप्ता, PDG राजीव सिंघल जी, तथा अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। कार्यक्रम के संयोजक सुनील अग्रवाल, उमेश गोयल और अंकित मित्तल ने बताया कि बस का संचालन मेडिकल कॉलेज द्वारा किया जाएगा।कार्यक्रम के अंत में, सचिव रो नरेश शर्मा और कोषाध्यक्ष रो CA अतुल अग्रवाल ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया।