मुजफ्फरनगर: पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह के निर्देशन में जनपद में शातिर अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस अधीक्षक ग्रामीण आदित्य बंसल के निकट पर्यवेक्षण में, क्षेत्राधिकारी बुढ़ाना गजेन्द्र पाल सिंह, थानाध्यक्ष शाहपुर दीपक चौधरी एवं प्रभारी निरीक्षक थाना भोपा विजय सिंह के कुशल नेतृत्व में थाना शाहपुर, थाना भोपा एवं एसओजी की संयुक्त टीम ने डकैती की योजना बना रहे गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए को मंधेडा रजवाहे के पास से पांच अभियुक्तों को गिरफ्तार किया। पुलिस मुठभेड़ में एक अपराधी घायल हो गया, जिसे उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
