मुजफ्फरनगर स्थापना दिवस महोत्सव: राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने किया उद्घाटन,

मुजफ्फरनगर में उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस महोत्सव के तहत नुमाइश मैदान में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि, उत्तर प्रदेश सरकार के व्यावसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग के राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री कपिल देव अग्रवाल ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

महोत्सव के दौरान कृषि, स्वास्थ्य, गन्ना, शिक्षा, पुलिस, और विभिन्न विभागों द्वारा स्टॉल लगाए गए, जिनमें स्वयं सहायता समूह की महिलाओं द्वारा बनाए गए उत्पादों का प्रदर्शन किया गया। मंत्री जी ने इन स्टॉलों का निरीक्षण कर योजनाओं की जानकारी प्राप्त की और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।कार्यक्रम में आठ परियोजनाओं के 11 कार्यों का 2 करोड़ 31 लाख रुपये की लागत से लोकार्पण किया गया। बालिका दिवस के अवसर पर “बेटी पढ़ाओ, बेटी बचाओ” अभियान के तहत शपथ ग्रहण कराया गया और बालिकाओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।स्थापना दिवस पर उत्कृष्ट कार्य करने वाले विभागों के अधिकारियों और कर्मचारियों को प्रतीक चिन्ह और शाल भेंट कर सम्मानित किया गया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के संबोधन का सीधा प्रसारण भी एलईडी स्क्रीन पर दिखाया गया, जिसे मंत्री, वरिष्ठ अधिकारी, और गणमान्य नागरिकों ने देखा।अपने संबोधन में मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने उत्तर प्रदेश को विकास के पथ पर निरंतर अग्रसर बताते हुए प्रदेश और केंद्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने का आह्वान किया। महोत्सव में समूह की महिलाओं को चेक वितरित किए गए और सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने आयोजन को और भी विशेष बनाया।

लाइव विडियो
विज्ञापन
क्रिकेट स्कोर
राशिफल
DELHI Weather
Recent Posts