मुजफ्फरनगर: DLSA सचिव ने वन स्टॉप सेंटर का किया निरीक्षण,

मुजफ्फरनगर, माननीय अध्यक्ष/जिला न्यायाधीश डॉ. अजय कुमार (द्वितीय) के निर्देशानुसार, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण (DLSA), मुजफ्फरनगर के सचिव श्री रितीश सचदेवा ने आज वन स्टॉप सेंटर (OSC) का औपचारिक निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान सचिव महोदय ने सेंटर में उपलब्ध कानूनी सहायता, परामर्श, पुनर्वास एवं अन्य सेवाओं का जायजा लिया और वहां उपस्थित पीड़ित महिलाओं से संवाद कर उनकी समस्याओं को समझा। उन्होंने सेंटर के अधिकारियों एवं कर्मचारियों के साथ चर्चा करते हुए महिलाओं को निःशुल्क विधिक सहायता, त्वरित न्याय एवं आवश्यक सेवाएं उपलब्ध कराने पर जोर दिया। इस दौरान महिलाओं के विधिक अधिकारों और सहायता प्राप्त करने की प्रक्रिया पर जागरूकता बढ़ाने पर भी बल दिया गया।

राष्ट्रीय लोक अदालत 8 मार्च को

DLSA सचिव श्री रितीश सचदेवा ने आमजन को सूचित किया कि राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन 8 मार्च 2025 को न्यायालय परिसर, मुजफ्फरनगर में किया जाएगा।इस लोक अदालत में विभिन्न प्रकार के लंबित एवं पूर्व विवादित वादों का त्वरित, सौहार्दपूर्ण एवं समझौतापूर्ण निस्तारण किया जाएगा।

निपटारे के लिए शामिल वाद:

✅ दीवानी वाद
✅ मोटर दुर्घटना क्षतिपूर्ति दावे
✅ पारिवारिक विवाद
✅ भूमि अधिग्रहण
✅ विद्युत एवं जल बिल संबंधी मामले
✅ बैंक ऋण विवाद
✅ राजस्व मामले एवं अन्य समझौता योग्य वाद

लोक अदालत में मामलों का निपटारा आपसी सहमति से किया जाता है, जिससे वादकारी पक्षों को शीघ्र न्याय मिलता है और अनावश्यक मुकदमेबाजी से बचा जा सकता है।

DLSA सचिव ने आमजन से अपील की कि वे अधिक से अधिक संख्या में लोक अदालत का लाभ उठाएं एवं अपने मामलों का शीघ्र निस्तारण कराएं। अधिक जानकारी एवं मामले सूचीबद्ध कराने के लिए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, मुजफ्फरनगर से संपर्क करें

लाइव विडियो
विज्ञापन
क्रिकेट स्कोर
राशिफल
DELHI Weather
Recent Posts