मुजफ्फरनगर: स्वच्छता अभियान, प्लास्टिक और अतिक्रमण पर जुर्माना

भास्कर न्यूज़ उत्तर प्रदेश उत्तराखंड

मुजफ्फरनगर स्वच्छता ही सेवा 2024 अभियान के तहत रेलवे स्टेशन और ओवर ब्रिज पर विशेष सफाई अभियान चलाया गया। यह अभियान नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर अतुल कुमार के नेतृत्व में हुआ, जिसमें नगर पालिका परिषद के अधिकारी, कर्मचारी और आम जनता ने हिस्सा लिया। वार्डों में सफाई शपथ दिलाकर सफाई कार्य संपन्न किया गया।

इसके साथ ही भगत सिंह रोड स्थित तुलसी पार्क में व्यापारी मंडल के सदस्यों को स्वच्छता शपथ दिलाई गई, और तहसील मार्केट में पॉलीथिन के प्रयोग न करने और डस्टबिन का उपयोग करने हेतु जागरूक किया गया। व्यापारी मंडल ने प्लास्टिक फ्री मार्केट बनाने में सहयोग का आश्वासन दिया।शिव चौक से शामली स्टैंड तक प्रतिबंधित सिंगल यूज प्लास्टिक और अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया गया, जिसमें 1.5 किलोग्राम पॉलीथिन जब्त की गई और 6500 रुपये का जुर्माना वसूल किया गया। साथ ही अवैध अतिक्रमण करने वालों से 3000 रुपये का जुर्माना भी लिया गया।इस अभियान में नगर पालिका के विभिन्न अधिकारी और स्वच्छ भारत मिशन के सदस्यों की सक्रिय भागीदारी रही।

लाइव विडियो
विज्ञापन
क्रिकेट स्कोर
राशिफल
DELHI Weather
Recent Posts