मुजफ्फरनगर में केन्द्रीय एंबुलेंस सेवा बल द्वारा एक महत्वपूर्ण यातायात जागरूकता यात्रा का आयोजन किया गया। यह यात्रा कस्बा मोला से प्रारंभ होकर रामपुर तिराहे होते हुए जिला मुख्यालय पहुंची। जनपद में प्रवेश करने पर अहिल्या बाई चौक (अस्पताल तिराहे) पर यात्रा का स्वागत TSI इन्द्रजीत सिंह ने किया।

इसके उपरांत जागरूकता यात्रा महावीर चौक पहुंची, जहां एसपी यातायात अतुल चौबे ने यात्रा का स्वागत किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि इस तरह की जागरूकता यात्राएं समय-समय पर आयोजित की जानी चाहिए, ताकि लोगों में यातायात नियमों के प्रति जागरूकता बनी रहे। इस कार्यक्रम में केन्द्रीय एम्बुलेंस सेना बल के संस्थापक एवं राष्ट्रीय महासचिव लोकेन्द्र गौतम, कानूनी सलाहकार बिरला सहरावत, जिला अध्यक्ष संजय ग्वालियर, गौरक्षा समिति के प्रतिनिधि प्रताप कुमार, गुलजार, नवाजिश, महताब आलम, अख्तर अली, ताहिर हसन (हरिद्वार) सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।