मुजफ्फरनगर उपचुनाव: AIMIM कार्यकर्ताओं पर झूठे मुकदमे का आरोप, ओवैसी ने योगी सरकार को घेरा

ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने उत्तर प्रदेश में मुजफ्फरनगर की मीरापुर विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव के दौरान ककरौली गांव में हुए बवाल को लेकर बीजेपी और योगी आदित्यनाथ सरकार पर निशाना साधा है। ओवैसी ने आरोप लगाया कि AIMIM के कार्यकर्ताओं पर झूठे मुकदमे दर्ज कर उन्हें निशाना बनाया जा रहा है। उनके अनुसार, कम से कम 80 कार्यकर्ताओं के खिलाफ मामले दर्ज किए गए हैं, जिनमें चुनाव के दौरान पुलिस की कथित ज्यादतियों का विरोध करने वाली महिलाएं भी शामिल हैं।

20 नवंबर को हुए मतदान के दिन ककरौली गांव में AIMIM और समाजवादी पार्टी (सपा) के समर्थकों के बीच विवाद हुआ था, जिसके बाद दोनों पक्षों ने पुलिस पर पथराव किया। पुलिस ने स्थिति नियंत्रित करने के लिए बल प्रयोग किया और कहा कि वे मतदाताओं को रोकने के आरोपों को खारिज करती है। इस मामले में पुलिस ने दोनों दलों के समर्थकों के खिलाफ केस दर्ज किया है। ओवैसी ने इस पूरे घटनाक्रम को लेकर सोशल मीडिया पर योगी सरकार पर निशाना साधते हुए इसे “कुशासन” करार दिया।

लाइव विडियो
विज्ञापन
क्रिकेट स्कोर
राशिफल
DELHI Weather
Recent Posts