मुजफ्फरनगर: उप कृषि निदेशक संतोष कुमार ने जिले के समस्त कृषकों को सूचित किया है कि जिन किसानों ने वित्तीय वर्ष 2024-25 में कृषि यंत्रों पर अनुदान हेतु ऑनलाइन बुकिंग कराई है, वे आगामी 11 फरवरी 2025 को दोपहर 12:00 बजे विकास भवन सभागार में आयोजित ई-लॉटरी प्रक्रिया में भाग लें।
यह चयन प्रक्रिया “प्रमोशन ऑफ एग्रीकल्चरल मैकेनाइजेशन फार इन सीटू मैनेजमेंट ऑफ क्रॉप रेजिड्यू” योजना और “सब मिशन ऑन एग्रीकल्चर मैकेनाइजेशन” योजना के तहत होगी। इस योजना में रोटावेटर, हैरो, टिलर, लेजर लैंड लेवलर, कल्टीवेटर, पॉवर टिलर, सुपर सीडर, एम.बी. प्लाऊ, रीपर कम्बाइन हार्वेस्टर, कस्टम हायरिंग सेंटर (ग्रामीण उद्यमी हेतु) सहित अन्य आधुनिक कृषि उपकरण शामिल हैं।
कृषकों से अनुरोध है कि वे जिस मोबाइल नंबर से टोकन बुकिंग की गई है, उसी नंबर सहित ई-लॉटरी प्रक्रिया में भाग लें। यह योजना किसानों को आधुनिक कृषि उपकरण उपलब्ध कराने और कृषि क्षेत्र में मशीनीकरण को बढ़ावा देने के लिए लागू की गई है।