सांसद हरेंद्र मलिक को जिले के सिख समाज के गणमान्यो ने किया सम्मानित।

भास्कर न्यूज़ उत्तर प्रदेश उत्तराखंड

मुज़फ्फरनगर।सांसद हरेंद्र मलिक को जिले के सिख समाज के गणमान्यो ने किया सम्मानित।लोकसभा क्षेत्र से समाजवादी पार्टी के टिकट पर विजय हुये सांसद चौधरी हरेंद्र मलिक को, जिले के सिख समाज के गणमान्यो द्वारा सम्मानित किया गया। इस अवसर पर हरेंद्र मलिक ने कहा कि मुझे सिख समाज के साथ साथ सभी छत्तीस बिरादरीयो का भरपूर समर्थन मिला है। मैं मुज़फ्फरनगर की सभी जनता की ऋणी हूँ और यह ऋण मैं 24घंटे आप सभी की सेवा करके उतारने का काम करूंगा। इस अवसर पर मुख्य रूप से किसान चिंतक सिख नेता सरदार सतनाम सिंह हँसपाल, गन्ना समिति रामराज चेयरमेन पुत्र मंजिन्दर सिँह सन्नी, प्रधान रामराज जसप्रीत सिँह, सरदार जगतार सिँह जॉनी प्रधान,कपिल मलिक पिन्ना,सरदार लाड्डी, नेहा गोड आदि उपस्थित रहे।

लाइव विडियो
विज्ञापन
क्रिकेट स्कोर
राशिफल
DELHI Weather
Recent Posts