भास्कर न्यूज़ उत्तर प्रदेश उत्तराखंड
शामली। थानाभवन नगर के विद्यालयों में मातृ दिवस धूमधाम से मनाया गया। नगर के अर्पण पब्लिक स्कूल, होली मदर एकेडमी लिटिल स्टार पब्लिक स्कूल आदि में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में बच्चो ने अपनी माताओं को अपने हाथो से बने गए कार्ड्स आदि भेट किए। लिटिल स्टार पब्लिक स्कूल में मातृप्रेम को सम्मान देने के लिए मातृदिवस बनाया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ स्कूल की स्कूल की प्रधानाचार्य पूजा राणा व स्कूल प्रबंधक दिग्विजय राणा और स्कूल की शिक्षाओं द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। शिक्षक विधुर भारद्वाज, शिक्षिका मनीष व निकिता ने बच्चो व माता के बीच प्रेम व उनके बीच अपेक्षाओं की मार्मिक सुंदर घटनाओं पर प्रकाश डाला। अध्यापकों ने बच्चो में आत्मविश्वास जगाने की आवश्यकता तथा उपायों के विषय में बताया। कार्यक्रम में बच्चो द्वारा बनाई गई विभिन्न प्रदर्शनियो से सभी का मन मोह लिया। कक्षा नर्सरी से कक्षा 8 तक के छात्र एवं छात्राओं अपने मां के प्यार के विषय पर केंद्रित नृत्य जैसे तेरी उंगली पकड़ कर चला , ऐसी होती है मां ,चंदनिया चुप जाना रे, व तुमको पाया है तो जैसे खोया हु आदि गानों पर भावपूर्ण, हृदय स्पर्शी नृत्य प्रस्तुत किया। इसके अलावा बच्चों ने अपनी माता के साथ नृत्य प्रतियोगिता में हिस्सा लिया। इसके अलावा माताओं ने म्यूजिकल चेयर, बलून बस्ट, आदि खेलो में बड़चढ़कर हिस्सा लिया। विजेता माता को पुरस्कार वितरित किए गए। प्रधानाचार्य पूजा राणा ने अपने संदेश में कहा कि माताएं पहले शिक्षक होती है उनके दिए गए संस्कार जीवनभर काम आते हैं इस दुनिया में माता ही एकमात्र ऐसे इंसान होती है, जो हमें कभी अकेला नहीं छोड़ता तथा अपनी जिम्मेदारियां को लगातार बिना रुके और बिना थके निभाती है। कार्यक्रम में अतर सिंह डिग्री कॉलेज की प्रधानाचार्य नीरज सैनी उपस्थिति रही। जिन्होंने बच्चों का मार्गदर्शन किया। कार्यक्रम में ललिता मलिक, प्रज्ञा,डोली,हिमांशी, मनजीत, इकरा,रानी, हेमराज वह समस्त स्टाफ उपस्थित रहे।