शाहपुर में दि स्काईलैंड स्कूल में मातृ दिवस समारोह का धूमधाम से आयोजन, बच्चों ने अपनी माओं के लिए दिखाया प्यार

भास्कर न्यूज़ उत्तर प्रदेश उत्तराखंड।

शाहपुर। दि स्काईलैंड स्कूल शाहपुर में मातृ दिवस समारोह का आयोजन किया गया । कार्यक्रम में विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने अपनी अपनी माताओ के साथ उत्साह पूर्वक भाग लिया ।

कार्यक्रम का शुभारंभ प्रधानाचार्य श्रीमती निशा गोयल एवं राखी गोयल द्वारा संयुक्त रूप से मां सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्वलित करके किया गया । इस अवसर पर सभी कक्षाओं के बच्चों वउनकी माता के लिए विभिन्न प्रतियोगिताएं हुई बच्चों ने खुद से बने कार्ड अपनी अपनी माता को दिए, साथ ही डांसिंग सिंगिंग आदि प्रस्तुतियों के माध्यम से अपनी अपनी माता के लिए अपनी भावनाएं प्रकट की। किसी ने मां के लिए गुलदस्ता बनाया , किसी ने मां की ममता को शब्दों में पिरोया , कोई मन की दी हुई सीख को साझा करता दिखा तो किसी ने मां को भगवान की बनाई सबसे सुंदर चीज बताया बच्चों वह उनकी माता ने. रैंप वॉक, डांसिंग , म्यूजिकल सर्कल आदि विभिन्न प्रकार की मनोरंजक गतिविधियों में भाग लिया । कार्यक्रम में विजय माताओ व छात्र-छात्राओं को विद्यालय प्रबंधन द्वारा पुरुस्कार देकर सम्मानित किया गया । कार्यक्रम का सफल संचालन बना मिश्रा मथुरा के द्वारा संयुक्त रूप से किया गया । कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रीति सैनी , विकास भार्गव , अभीका , आकांक्षा,गीतिका, साक्षी,शिखा आदि सभी अध्यापक व अध्यापिकाओं का सहयोग रहा।

लाइव विडियो
विज्ञापन
क्रिकेट स्कोर
राशिफल
DELHI Weather
Recent Posts