अति पिछड़ा वर्ग संघर्ष मोर्चा नें किया दबंगों के खिलाफ लठ पूजन

भास्कर न्यूज उत्तर प्रदेश उत्तराखंड

मुज़फ्फरनगर में भारतीय अति पिछड़ा वर्ग संघर्ष मोर्चा ने सदर बाजार कार्यालय पर तीसरा लठ पूजन आयोजित किया। इस मौके पर राष्ट्रीय अध्यक्ष मोहन प्रजापति ने अति पिछड़ा वर्ग के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को सात सूत्रीय शपथ दिलाई। उन्होंने शपथ में कहा कि अत्याचार के खिलाफ वे हमेशा आवाज उठाएंगे और जरूरत पड़ने पर लठ का इस्तेमाल भी करेंगे।

मोहन प्रजापति ने कहा कि दबंगों द्वारा अति पिछड़े समाज के लोगों पर कई अत्याचार हुए हैं, जिनमें हत्याएं और जानलेवा हमले शामिल हैं। उन्होंने मेरठ, मुज़फ्फरनगर, फतेहपुर, लखनऊ, शामली, गाज़ीपुर, मोहबा और बिजनौर जैसी जगहों पर हुई घटनाओं का जिक्र किया। उनका आरोप है कि कानून व्यवस्था की विफलता के कारण अति पिछड़ों को न्याय नहीं मिल पा रहा है।

लठ पूजन का उद्देश्य समाज को आत्मरक्षा के लिए तैयार करना और दबंगों को उनके ही तरीके से जवाब देने का संदेश देना है। प्रजापति ने चेतावनी दी कि अगर दबंगों ने अपनी मानसिकता नहीं बदली, तो अति पिछड़ा समाज मजबूर होकर लठ का इस्तेमाल करेगा।

लाइव विडियो
विज्ञापन
क्रिकेट स्कोर
राशिफल
DELHI Weather
Recent Posts