गाजियाबाद में चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए 500 से अधिक संवेदनशील व अतिसंवेदनशील मतदेय स्थल

गाजियाबाद लोकसभा सीट पर 26 अप्रैल को दूसरे चरण में चुनाव होना है। चुनाव आयोग के निर्देश पर जिला निर्वाचन टीम ने गाजियाबाद लोकसभा क्षेत्र की लोनी, मुरादनगर, गाजियाबाद, साहिबाबाद और धौलाना विधानसभा सीट पर अभी 500 से अधिक क्रिटिकल वल्नरेबल मतदेय स्थल चिह्नित किए गए हैं।इसके साथ ही जिला निर्वाचन की ओर से जोनल और सेक्टर पुलिस टीमें मतदेय स्थलों व क्षेत्रों का निरीक्षण में लगी हैं।

क्रिटिकल और वल्नरेबल स्थलों की संख्या बढ़ घट भी सकती है। ऐसे मतदेय स्थलों पर सुरक्षा के व्यापक इंतजाम की तैयारी है। चुनाव में कुल 29 जोनल और 192 सेक्टर मजिस्ट्रेट की तैनाती होगी। इसके अलावा स्टेटिक सर्विलांस, फ्लाइंग स्क्वायड, वीडियो व्यूविंग टीम और सहायक व्यय आब्जर्वर भी तय किए गए हैं।

विधानसभावार मतदान केंद्र और मतदेय स्थलों का विवरण

लोस चुनाव 2019 और लोस चुनाव 2024 में मतदाताओं की संख्या

सेक्टर पुलिस और जोनल पुलिस मतदेय स्थलों के अलावा क्षेत्र में भ्रमण कर रहीं हैं। चुनाव शांतिपूर्ण और निष्पक्ष कराने के लिए तमाम प्रयास किए जा रहे हैं। क्रिटिकल और वल्नरेबल मतदेय स्थलों की संख्या जरूरी नहीं जो आज है वह कल भी रहे। यह घट-बढ़ सकती है। मतदाताओं से अपील है कि वह अधिक से अधिक संख्या में निर्भीक होकर मतदान करें।

लाइव विडियो
विज्ञापन
क्रिकेट स्कोर
राशिफल
DELHI Weather
Recent Posts