पंजाबी समाज समिति द्वारा विधायक को किया सम्मानित।

भास्कर न्यूज़ उत्तर प्रदेश उत्तराखंड

मुज़फ्फरनगर। विधानसभा के गांधी कॉलोनी पचैण्डा रोड स्थित पंजाबी बारात घर में,पंजाबी समाज समिति एवं युवा पंजाबी समाज समिति द्वारा स्वर्गीय प्रकाश चंद बाटला की स्मृति में पंजाबी “प्रतिभा अलंकरण समारोह” में मंत्री कपिल देव अग्रवाल व विधायक राजीव गुम्बर ने मेधावियों को सम्मानित किया।। इस अवसर पर विधायक राजीव गुम्बर, नीलकमल पुरी, मनोज बाटला, सुखदर्शन सिंह बेदी, सागर वत्स ,विनोद डाबर, अंकुर दुआ, प्रवीण खेड़ा,जुगल खत्री, यश कपूर, इंद्रजीत सुनेजा, राजीव मलिक, पंकज अपवेजा,जगमोहन ग्रोवर आदि गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहें।

लाइव विडियो
विज्ञापन
क्रिकेट स्कोर
राशिफल
DELHI Weather
Recent Posts