मुजफ्फरनगर में समाजवादी महिला सभा की जिलाध्यक्ष सुषमा सैनी ने मीरापुर विधानसभा उपचुनाव की तैयारियों के सिलसिले में विभिन्न ग्रामों में आयोजित महिलाओं की मीटिंग को संबोधित किया। उन्होंने समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का संदेश पहुंचाते हुए भाजपा सरकार पर महिलाओं के उत्पीड़न, जनसमस्याओं की अनदेखी, और आरक्षण व संविधान से छेड़छाड़ के आरोप लगाए। सुषमा सैनी ने कहा कि भाजपा सरकार से त्रस्त जनता अब बदलाव चाहती है और आगामी लोकसभा चुनावों में समाजवादी पार्टी पर जनता ने भरोसा जताया है। उन्होंने विश्वास जताया कि मीरापुर उपचुनाव में समाजवादी पार्टी भारी बहुमत से जीत दर्ज करेगी।
