मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने किया 500 वर्ष पुरानी विशाल दंगल प्रतियोगिता का शुभारम्भ

भास्कर न्यूज उत्तर प्रदेश उत्तराखंड।

मुजफ्फरनगर। मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने 500 वर्ष पुरानी विशाल दंगल प्रतियोगिता का शुभारम्भ किया। जनपद के थाना जानसठ क्षेत्र के ग्राम राजपूत तिलोरा में मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने शहीद ललित कुमार चौधरी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित करने के साथ कुश्ती अखाड़े में रिबन काटकर और पहलवानों के हाथ मिलवाकर इस प्रतियोगिता का उद्घाटन किया।

नगर विधायक एवं प्रदेश सरकार में स्वतंत्र प्रभार मंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि दंगल का आयोजन प्राचीन सभ्यता को बढ़ावा देता है और यह कुश्ती क्षेत्र के लिए बहुत बड़ी उपलब्धि है, जिसमें दूर-दूर तक जनपद का नाम रोशन होता है। उन्होंने बताया कि कुश्ती एक महत्वपूर्ण खेल है जो युवा शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ रखता है। सरकार भी इसी तरह की प्रतियोगिताओं को प्रोत्साहित कर रही है जिससे विद्यार्थियों में खेल के प्रति जागरूकता बढ़े।

प्रतियोगिता में देश भर से आए पहलवान भाग ले रहे हैं और गांव में आयोजित दंगल में पहलवानों ने जमकर हाथ आजमाए। प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार के रूप में न्यू बुलेट, द्वितीय पुरस्कार 21,000 रुपये, और तृतीय पुरस्कार 1,100 रुपये रखे गए हैं।

इस अवसर पर भाजपा युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष कार्तिक काकरान, दंगल कमेटी के अध्यक्ष रतन पहलवान, सदस्य रवि चौधरी, पूर्व प्रधान भूषण सिंह, राजकुमार सिंह, अशोक मास्टर, बालेन्द्र प्रधान, मनोज सिंह, गौरव चौधरी, धर्मवीर सिंह, नितिन चौधरी, पवन सिंह, विनय चौधरी, विशाल चौधरी, सचिन चौधरी, रेफरी देवेंद्र प्रधान, सभासद प्रशांत चौधरी, प्रशांत गौतम, अजय सागर, और भाजपा जिला अध्यक्ष युवा मोर्चा आदि मौजूद रहे।

लाइव विडियो
विज्ञापन
क्रिकेट स्कोर
राशिफल
DELHI Weather
Recent Posts