भास्कर न्यूज़ उत्तर प्रदेश उत्तराखंड
मुजफ्फरनगर में मेरा वजूद फाउण्डेशन “विद्यार्थियों की सफलता में स्वस्थ मन एवं संस्कारों की भूमिका” विषय पर एक कार्यशाला का आयोजन लाला जगदीश प्रसाद सरस्वती विद्या मंदिर इण्टर कॉलेज के सभागार में किया गया। कार्यशाला का उद्घाटन जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ. राजेश कुमार श्रीवास, प्रमुख वक्ता स्वामी तेजाश्वरानंद, समृद्धि त्यागी, डॉ. राकेश राणा, डॉ. अरुण कुमार, और अन्य अतिथियों ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इस कार्यक्रम में जिले के लगभग 130 विद्यालयों के प्रधानाचार्य और शिक्षकों ने भाग लिया, जिन्हें कार्यशाला में भागीदारी का प्रमाण पत्र प्रदान किया गया।स्वामी तेजाश्वरानंद ने विद्यार्थियों की सफलता में स्वस्थ मन और संस्कारों के महत्व पर चर्चा की। उन्होंने बताया कि मन की स्थिति और संस्कार ही व्यक्ति के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। डॉ. राजेश कुमार श्रीवास ने माँ, विद्यालय और समाज की भूमिका को उजागर किया, जबकि समृद्धि त्यागी ने बताया कि शिक्षकों और अभिभावकों की जिम्मेदारी बच्चों में संस्कारों का निर्माण करना है।डॉ. अरुण कुमार ने शिक्षकों को कक्षा में प्रभावी ढंग से शिक्षण देने के लिए प्रेरित किया और डॉ. राकेश राणा ने बताया कि भारत में संस्कार और स्वास्थ्य की अवधारणा अन्य देशों से भिन्न है।कार्यशाला का समापन पं. संजीव शंकर ने सभी अतिथियों और शिक्षकों का आभार व्यक्त करते हुए किया। उन्होंने बताया कि “मेरा वजूद फाउण्डेशन” समाज में मानसिक स्वास्थ्य और संस्कारों के लिए निःशुल्क कार्यक्रम आयोजित कर रहा है।