मूंगफली खरीद में देरी से नाराज किसानों का प्रदर्शन, जिला कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

डीडवाना जिले के लाडनूं उपखंड क्षेत्र में सैकड़ों किसान अपनी विभिन्न मांगों को लेकर जिला कलेक्टर कार्यालय पहुंचे। किसानों ने यहां प्रदर्शन करते हुए जिला कलेक्टर से मुलाकात की और मूंगफली खरीद से संबंधित अपनी समस्याओं को लेकर एक ज्ञापन सौंपा।

किसानों ने ज्ञापन में बताया कि सहकारिता विभाग द्वारा संचालित समर्थन मूल्य खरीद योजना के तहत राजफेड के पोर्टल पर पंजीकरण होने के बावजूद मूंगफली की खरीद नहीं हो रही है। जिले के पांच केंद्रों – डीडवाना, लाडनूं, कुचामन, परबतसर और गच्छीपुरा – पर किसानों का पंजीकरण हुआ है, लेकिन पिछले तीन महीनों से खरीद केंद्रों पर क्षमता पूर्ण बताकर खरीद नहीं की जा रही है। इससे किसानों में भारी रोष व्याप्त है।

लाडनूं खरीद केंद्र पर 180 किसानों का पंजीकरण हुआ था, लेकिन अब तक मात्र 8 किसानों की मूंगफली की तुलाई हो पाई है। किसानों ने मांग की है कि इस समस्या का तुरंत संज्ञान लिया जाए और बाकी किसानों की भी तुलाई शीघ्र कराई जाए ताकि उन्हें राहत मिल सके।

इस प्रदर्शन और ज्ञापन सौंपने के दौरान पनाराम, दुर्गा राम, मदन बेरा, रामदेव, भरी हनुमान, ब्लदु, छोगाराम बाकलिया, मोतीराम मालगांव, किशन लुकास, डूंगर ऑडिट, बजरंग ऑडिट, चेनाराम, गणेश गोदारा, गोपाल, रामनिवास ऑडिट सहित सैकड़ों किसान मौजूद रहे। जिला कलेक्टर ने उनकी समस्याओं को गंभीरता से सुनकर उचित आश्वासन दिया।

लाइव विडियो
विज्ञापन
क्रिकेट स्कोर
राशिफल
DELHI Weather
Recent Posts