भास्कर न्यूज़ उत्तरप्रदेश उत्तराखंड।
मुज़फ्फरनगर। शाहपुर बाल कल्याण समिति के डॉ राजीव कुमार ने बताया कि कस्बे के कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर मेगा इवेंट अनंता का आयोजन किया गया । कार्यक्रम में मुख्य अतिथि थाना प्रभारी बृजेश कुमार शर्मा के अलावा महिला कल्याण अधिकारी शिवांगी बालियान , डॉ राजीव कुमार , वसीम अहमद व सभासद अब्दुल कलाम अंसारी ने विभिन्न क्षेत्रों में संघर्ष कर आगे बढ़ाने वाली व दूसरी महिलाओं के लिए प्रेरणा स्रोत वार्ड सभासद नीतू , कबड्डी प्रशिक्षक जीनत चौधरी , पुलिस कर्मी कुमकुम शर्मा , वार्डन गीता , शिक्षिका गीता रानी , रीना सैनी , अनुपमा चौधरी व रसोईया बाला देवी को सम्मान प्रतीक भेंट कर अभिनंदन एवं सम्मानित किया गया । बाल कल्याण समिति के डॉ राजीव कुमार ने बताया कि नारी सुरक्षा नारी सम्मान नई स्वावलंबन हेतु जनपद में निरंतर जन जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया जा रहे है ।