भास्कर न्यूज़ उत्तर प्रदेश उत्तराखंड
मुज़फ्फरनगर। मीरापुर पुलिस द्वारा अवैध पटाखा फैक्ट्री जब्त करते हुए 1 अभियुक्त गिरफ्तार। गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे निशांदेही से भारी मात्रा में बने-अधबने पटाखे तथा पटाखे बनाने के उपकरण बरामद। जनपद में अवैध पटाखा निर्माण विक्रय करने वाले अभियुक्तगण के विरुद्ध वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह के निर्देशन में चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत। पुलिस अधीक्षक ग्रामीण आदित्य बंसल व क्षेत्राधिकारी जानसठ यतेन्द्र सिंह नागर प्रभारी निरीक्षक मीरापुर दिनेश चन्द्र के नेतृत्व में मीरापुर पुलिस द्वारा। मुखबिर की सूचना पर कस्बा मीरापुर के घना आबादी वाले क्षेत्र में घरों के अन्दर अवैध पटाखा निर्माण फैक्ट्री को जब्त करते हुए 1 अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे निशांदेही से भारी मात्रा में बने-अधबने पटाखे तथा पटाखा निर्माण करने के उपकरण बरामद किये गये। अभियुक्त की गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना मीरापुर पुलिस द्वारा 113/24 धारा 288/125 बीएनएस व 5/9ख विस्फोटक अधिनियम पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है। इब्राहिम पुत्र जुल्फकार निवासी मोहल्ला मुश्तर्क कस्बा व थाना मीरापुर।