शेख हसीना की सरकार का तख्ता पलट होने के बाद बांग्लादेश गृह युद्ध की आग में झुलस रहा है. अंतरिम सरकार के प्रमुख मोहम्मद यूनुस कट्टरपंथियों के प्रति लगातार नरम रुख रखे हुए हैं. अब उसका खतरनाक प्रभाव दिखने लगा है. बंग्लादेश की बैतूल अल मुकर्रम नेशनल मस्जिद में शुक्रवार को जुमे की नमाज की अगुआई करने को लेकर दो पक्षों में भिड़ंत हो गई. मस्जिद में काटो-मारे जैसे नारे लगने लगे. मस्जिद में मौजूद मौलवी और अन्य लोग एक-दूसरे पर जूते और अन्य सामान फेंकने लगे. दरअसल, शेख हसीना के कार्यकाल में जुमे की नमाज का नेतृत्व करने वाला गुट और मौजूदा खातिब (जुमे की नमाज का नेतृत्व करने वाला) मुफ्ती वलीउर रहमान खान के बीच झड़प हो गई. मस्जिद के अंदर हुए टकराव में 50 से ज्यादा लोग घायल हो गए. हालात पर काबू पाने के लिए सेना को मोर्चा संभालना पड़ा. झड़प का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है.
