बाग में मौलाना की सर कटी लाश मिली

शामली ।झिंझना थाना क्षेत्र के चौसाना के बल्ला माजरा गांव में बाग में एक मसिजद के मौलाना की सर कटी लाश मिलने से सनसनी फैल गई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। अभी शक बेटे पर जताया जा रहा, जो फरार है।

बल्ला माजरा गांव निवासी 50 वर्षीय फजलू रहमान गांव की मस्जिद में मौलाना था। बताया जा रहा कि मंगलवार सुबह बेटे के साथ काम करने के लिए पास के ही बाग में गए थे। काफी देर तक भी जब वह नहीं आए तो बाग में मौलाना का सर कटा शव पड़ा मिला। जबकि बेटा वहां से गायब था। सर भी गायब है। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। आरोपी को तलाश किया मगर उसका कोई पता नहीं लग सका। बेटे पर हत्या का शक जताया जा रहा है। बाग के कुछ युवकों ने भी बेटे पर ही हत्या का आरोप लगा पुलिस को जानकारी दी है। बेटा मंदबुद्धि बताया जा रहा है। एएसपी का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

लाइव विडियो
विज्ञापन
क्रिकेट स्कोर
राशिफल
DELHI Weather
Recent Posts