मेरठ यूपी पुलिस आरक्षी भर्ती परीक्षा का पेपर लीक करने वाले एक मास्टरमाइंड राजीव नयन मिश्रा को एसटीएफ की मेरठ यूनिट ने नोएडा से गिरफ्तार किया है। आरोपी राजीव नयन मिश्रा और उसके गिरोह ने मिलकर ही यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा का पेपर अहमदाबाद से लीक कराया था।इसके बाद हजारों की संख्या में इस पेपर को अभ्यर्थियों को पढ़ाया गया और मोटी कमाई की गई थी।
यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा 17 और 18 फरवरी 2024 को आयोजित कराई गई थी। परीक्षा से पहले ही पेपर एक गिरोह ने गुजरात के अहमदाबाद स्थित टीसीआई कंपनी के वेयरहाउस से लीक करा लिया था। इसके बाद इस पेपर को अभ्यर्थियों को पढ़ाया गया था। खुलासा होने के बाद सरकार ने परीक्षा निरस्त करते हुए जांच एसटीएफ को दी थी। एसटीएफ की मेरठ यूनिट ने इसी मामले में खुलासा करते हुए एक के बाद एक कई आरोपियों की धरपकड़ की थी। अभी तक 12 आरोपी एसटीएफ की मेरठ टीम गिरफ्तार कर चुकी है। खुलासा किया गया था कि रवि अत्री निवासी गौतमबुद्धनगर, राजीव नयन मिश्रा निवासी प्रयागराज और अभिषेक शुक्ला समेत कई लोगों ने मिलकर पेपर आउट कराया था।इसके बाद इस पेपर को मानेसर के नेचर वैली रिसॉर्ट और मध्य प्रदेश के रीवा में भी एक रिसॉर्ट में पढ़ाया गया था। करीब 2000 से ज्यादा अभ्यर्थियों को इस पेपर को दिया गया था। इस मामले में एसटीएफ की मेरठ यूनिट ने अब राजीव नयन मिश्रा को नोएडा से गिरफ्तार किया है। आरोपी को फिलहाल कंकरखेड़ा थाने में रखा गया है। पूछताछ में आरोपी ने कई खुलासे किए हैं। फिलहाल इस मामले में एसटीएफ को रवि अत्री की तलाश है। इसके अलावा 20 अन्य आरोपी भी अभी फरार हैं। उधर, आरोपी राजीव नयन मिश्रा पूर्व में घोटाले में ग्वालियर और यूपी टेट पेपर लीक में कौशांबी से जेल जा चुका है।