तिजारा : क्षेत्र के गांव ईशरोदा में विधायक महंत बालकनाथ जी योगी के मुख्यातिथि के सानिध्य में विद्यालय में ई लाईब्रेरी का शिलान्यास एवं पिच्चासी लाख के विकास कार्यों का उद्घाटन किया। उन्होंने इस अवसर पर दीप प्रज्वलित करके सुविधाओं को उद्घाटन और मुआयना करते हुए कहा ज्ञान और विज्ञान के समायोजन से ही व्यक्तिगत और सामाजिक तरक्की संभव है। भाजपा की सरकार के आने के बाद से क्षेत्र में निरंतर इस प्रकार के विकास कार्य शुरू हो गए हैं जो बड़े स्तर पर सामाजिक विकास की दिशा तय कर रहे हैं। उन्होंने शिक्षा के महत्व को रेखांकित करते हुए कहा की भाजपा सरकार शिक्षा पर पूरा पूरा ध्यान दे रही है और इसे आने वाले समय में राजस्थान के सर्वांगीण विकास का आधार मानती है।इस अवसर पर पुर्व जिला प्रमुख राजू यादव,पुर्व विधायक मामनसिंह यादव,आर एच आई लिमिटेड के ईश्वर सिंह, इन्द्रजीत सिंह, बने सिंह भिदुडी मंडल अध्यक्ष, मंहत अशोक कौशिक,प्रधान जयप्रकाश, अजयपाल यादव, वीर सिंह सरपंच, पृथ्वी सिंह सरपंच, टींकू यादव एमपीएस, प्रीतम यादव, दलीप सिंह यादव सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।कार्यक्रम में सभी अतिथियों का आभार रतिराम यादव सरपंच ने व्यक्त किया। संचालन भाजपा नेता देशपाल यादव ने किया।
