इंस्टाग्राम पर दोस्ती, फिर दुष्कर्म कर बनाई वीडियो

अलीगढ़।इगलास थाना क्षेत्र के एक कालोनी में इंस्टाग्राम पर एक युवक ने किशोरी से दोस्ती कर ली. फिर एक होटल में ले जाकर दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दे डाला. इतना ही नहीं अश्लील वीडियो तक बना ली.मां की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

एक कालोनी निवासी वर्षीय किशोरी इलाके के ही निजी कालेज से कक्षा 11 वीं की पढ़ाई कर रही है. बीते दिनों इंस्टाग्राम पर किशोरी की बातचीत एक युवक से शुरू हो गई. दोनों के बीच दोस्ती हो गई. आरोप है कि एक जून 23 को आरोपी ने इलाके के ही एक होटल में किशोरी को मिलने बुला लिया. वहां दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दे दिया. इसी बीच होटल संचालक की मदद से अश्लील वीडियो बना ली. विरोध करने पर मारपीट कर दी. इसके बाद आरोपी ने किशोरी पर रुपए देने के लिए दबाव बनाना शुरू कर दिया. 50 हजार रुपए की मांग कर दी. मांग पूरी न होने पर वीडियो वायरल करने की धमकी दे डाली. मां की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी धीरज उर्फ छोटू निवासी जगनेर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. देर शाम पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.

किशोरी संग दुष्कर्म का मामला प्रकाश में आया है. तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पूछताछ की जा रही है.पलास बंसल, एसपी देहात

लाइव विडियो
विज्ञापन
क्रिकेट स्कोर
राशिफल
DELHI Weather
Recent Posts