लखनऊ की आबादी 47 लाख पार, नगर निगम और LDA की सीमाओं का विस्तार

लखनऊ की आबादी 47 लाख पार कर गई है. नगर निगम और एलडीए ने अपनी सीमाओं का विस्तार किया है, लेकिन सुविधाओं की कमी बनी हुई है. नगर निगम ने 88 गांवों को शामिल किया है, पर सफाई, सीवरेज और पेयजल की समस्याएं बरकरार हैं. एलडीए ने अपनी सीमा 2528 वर्ग किमी तक बढ़ाई है और मास्टर प्लान 2031 तैयार किया जा रहा है. डॉ. इंद्रमणि त्रिपाठी और इंद्रजीत सिंह ने जल्द सुविधाएं देने का आश्वासन दिया है.

लाइव विडियो
विज्ञापन
क्रिकेट स्कोर
राशिफल
DELHI Weather
Recent Posts