प्रयागराज के लिए कार की बुकिंग कर दो बदमाशों ने खजुरी गांव के पास नेशनल हाईवे पर चालक को असलहा सटा दिया। बदमाश कार और नकदी लूटकर भाग निकले तो चालक ने वाहन मालिक और पुलिस को सूचना दी।
वाहन मालिक ने जीपीएस सिस्टम से कार को लॉक कर दिया तो वह खोचवा गांव के पास खड़ी हो गई। कार का पीछा कर रही मिर्जामुराद थाने की पुलिस ने एक बदमाश को पकड़ लिया, जबकि दूसरा भाग निकला। गिरफ्तार बदमाश की पहचान प्रयागराज जिले के हंडिया थाना के ढोकरी गांव के विकास कुमार तिवारी के रूप में हुई है।
ये है पूरा मामला
मिर्जापुर के कछवा थाना के मझवां का रहने वाला महेश यादव लोहता थाना के विद्यापतिपुर गांव के संगम पांडेय की कार चलाता है। महेश ने बताया कि सोमवार देर रात कैंट स्टेशन पर पुलिस की आईडी दिखाकर दो लोगों ने प्रयागराज के झूसी के लिए कार की बुकिंग कराई।
खजुरी ओवरब्रिज पर महेश से लघुशंका के लिए दोनों ने कार रोकने को कहा। महेश ने ओवरब्रिज से नीचे उतर कर कार रोकी तो दोनों नीचे उतरे। लघुशंका करने के बाद दोनों महेश के पास आए और उसे असलहा सटा कर उससे 3600 रुपये, मोबाइल और कार की चाबी छीन कर सड़क पर धकेल कर प्रयागराज की ओर निकल गए। लगभग 100 मीटर की दूरी पर महेश को डायल 112 का पीआरवी दिखी तो उसने पुलिस कर्मियों को आपबीती सुनाई।
पुलिस कर्मियों ने मिर्जामुराद थानाध्यक्ष को सूचना दी। मिर्जामुराद थानाध्यक्ष आनंद कुमार चौरसिया ने फोर्स के साथ कार का पीछा शुरू किया। पुलिस की जीप पीछे से आते देख दोनों बदमाश कार से नीचे उतर कर हाईवे से खेतों की ओर भागे। पुलिस ने दौड़ा कर एक बदमाश को पकड़ लिया, जबकि दूसरा भाग निकला।
मिर्जामुराद थानाध्यक्ष ने बदमाश के पास से असलहा-कारतूस, 3600 रुपये और पुलिस की फर्जी आईडी बरामद हुई है। उसे मंगलवार को अदालत में पेश कर जेल भेज दिया गया है। चोलापुर थाना के धरसौना निवासी दूसरे बदमाश की तलाश में पुलिस की टीमें लगी हुई हैं।