मुजफ्फरनगर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा न्यू वेलकिन पब्लिक स्कूल, जाट मुंझेड़ा में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ अपार जनपद न्यायाधीश एवं सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, रितिश सचदेवा, विद्यालय प्रधानाचार्य और प्रबंधक द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। मुख्य अतिथि ने छात्र-छात्राओं को विधिक जानकारी प्रदान करते हुए लोक अदालत की प्रक्रिया और विवादों के सरल निस्तारण के विषय में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि लोक अदालत के माध्यम से बैंक, विद्युत, यातायात, पारिवारिक व घरेलू संपत्ति से जुड़े विवादों का समाधान किया जाता है।
इसके साथ ही, नारी सुरक्षा व सशक्तिकरण के लिए सरकार द्वारा संचालित हेल्पलाइन नंबरों जैसे 1090 (महिला हेल्पलाइन), 1098 (चाइल्ड हेल्पलाइन), 112 (पुलिस प्रशासन) एवं एम्बुलेंस सेवा के बारे में जागरूक किया गया। मुख्य अतिथि ने साइबर अपराध को लेकर छात्राओं को सतर्क रहने की सलाह दी और अनजान लिंक, वीडियो कॉल व अवांछित एप्स से बचने का संदेश दिया। किसी भी साइबर धोखाधड़ी की स्थिति में 1930 हेल्पलाइन पर शिकायत दर्ज कराने की जानकारी दी गई।
कार्यक्रम के अंत में विद्यालय प्रबंधक ने मुख्य अतिथि को सम्मानित किया और ऐसे जागरूकता शिविरों का पुनः आयोजन करने का आग्रह किया। इस अवसर पर शिक्षकगण और परलीगल वॉलंटियर धनीराम व गौरव मालिक भी उपस्थित रहे।