शामली में 26 बीघा भूमि पर अवैध कॉलोनी ध्वस्त, प्राधिकरण की बड़ी कार्रवाई

मुजफ्फरनगर विकास प्राधिकरण के विकास क्षेत्र शामली में उपाध्यक्ष कविता मीना के आदेशों के अनुपालन में अवैध भू-स्वामियों/प्लॉटिंगकर्ताओं चन्द्रवीर वर्मा, सुधीर मलिक द्वारा बरखण्डी रोड, निकट झिंझाना रोड, शामली में लगभग 16 बीघा एवं राजेश्वर बंसल, प्रशान्त, शमीम अहमद द्वारा झिंझाना रोड, अपना आश्रम से पहले, खसरा संख्या 691, 2613, शामली में लगभग 10 बीघा भूमि पर अनधिकृत रूप से की गई अवैध प्लॉटिंग को ध्वस्त किया गया।

प्राधिकरण द्वारा पूर्व में इन अवैध प्लॉटिंग के विरुद्ध नोटिस जारी किए गए थे, जिसमें चालानी कार्यवाही के उपरांत ध्वस्तीकरण के आदेश भी दिए गए थे। बावजूद इसके, भू-स्वामियों द्वारा अवैध प्लॉटिंग को नहीं हटाया गया था। आज, 5 फरवरी 2025 को मुजफ्फरनगर विकास प्राधिकरण ने शामली में कुल 26 बीघा भूमि पर विकसित की जा रही अवैध कॉलोनी को ध्वस्त किया। ध्वस्तीकरण के दौरान प्राधिकरण कार्यालय के अधिशासी अभियंता, सहायक अभियंता, अवर अभियंता, प्राधिकरण टीम तथा संबंधित थाने की पुलिस बल भी मौके पर मौजूद रही।

लाइव विडियो
विज्ञापन
क्रिकेट स्कोर
राशिफल
DELHI Weather
Recent Posts