पीडीए की टीम को भू-माफिया ने पैमाइश करने से रोका, धमकी देकर लेखपाल को भगाया

प्रयागराज। पुलिस-प्रशासन भू-माफियाओं के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने का भले दावा करे, लेकिन सच यही है कि उनके हौसले पस्त नहीं हुए। भू-माफिया बेखौफ और बेलगाम हैं। आमजन के साथ वे सरकारी जमीनों पर भी कब्जा कर रहे हैं।यही नहीं, सरकारी विभाग के कर्मचारी मौके पर जाते हैं तो उन्हें धमकाकर भगा दिया जाता है। सोमवार को भी ऐसा वाकया हुआ। झलवा में प्रयागराज विकास प्राधिकरण (पीडीए) की आवासीय योजना की जमीन पर भू-माफिया ने कब्जा कर बाउंड्री बना ली है। पीडीए और राजस्व की टीम मौके पर जाकर कब्जा की गई जमीन की पैमाइश करने लगी तो दबंगों ने उनके साथ अभद्रता करते हुए धमकाकर भगा दिया।

दबंगों ने पैमाइश करने से रोका

पीडीए के लेखपाल मुरारजी भरद्वाज और सदर तहसील के लेखपाल अराजी संख्या 280, 281 की पैमाइश करने झलवा गए थे। उन्होंने पैमाइश करना शुरू किया तभी दबंग मौके पर आ गए। उन्होंने पैमाइश करने से रोक दिया। कर्मचारियों के विरोध करने पर उन्होंने अभद्रता करते हुए अपशब्दों का प्रयोग शुरू कर दिया।मुरार जी ने बताया कि हमसे कहा गया कि पैमाइश होगी तो अच्छा नहीं होगा। यहां से सीधे निकल जाओ। दहशत में आकर हम लोग बिना पैमाइश के वापस लौट आए। झलवा के अलावा तमाम क्षेत्रों की ऐसी ही स्थिति है। जहां भू-माफियाओं ने पीडीए व अन्य विभागों की जमीन पर कब्जा कर लिया है, लेकिन उसे खाली कराने में विभाग असमर्थ नजर आ रहा है। इससे भू-माफियाओं के हौसले बुलंद हैं।

संजीव उपाध्याय, विशेष अधिकारी, पीडीए

झलवा क्षेत्र में टीम पैमाइश करने गई थी लेकिन किसी कारणवश नाप नहीं हो पाई। पैमाइश करने वाली टीम को धमकाने की जानकारी मुझे नहीं है। एक-दो दिन के भीतर पुलिस के साथ पीडीए की टीम जाएगी। अवैध निर्माण करने वालों के खिलाफ कार्रवाई होगी।

लाइव विडियो
विज्ञापन
क्रिकेट स्कोर
राशिफल
DELHI Weather
Recent Posts