भास्कर न्यूज़ उत्तर प्रदेश उत्तराखंड
मुज़फ्फरनगर।बुढ़ाना श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर्व को लेकर मुजफ्फरनगर रोड स्थित द ग्रीन पब्लिक स्कूल मैं कृष्ण जन्माष्टमी को लेकर भव्य आयोजन सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। इस अवसर पर विद्यालय में तरह-तरह की प्रतियोगिताएं का आयोजन किया गया।
जिसमें विद्यालय के विद्यार्थियों शिक्षकों और अभिभावकों ने उत्साह पूर्वक भाग लिया। कार्यक्रम में विद्यार्थियों श्री कृष्ण के जीवन पर आधारित विभिन्न संस्कृति प्रस्तुति आदि जिसमें रामलीला कृष्ण लीला और मटकी फोड़ प्रतियोगिता का आकर्षण रहे। विद्यालय की प्रधानाचार्य श्रीमती नीना त्यागी ने अपने वक्तव्य में श्री कृष्ण के जीवन और उनके आदर्शों पर प्रकाश डाला और विद्यार्थियों को उनके जीवन से प्रेरणा लेने की बात कही। कार्यक्रम के अंत में सभी ने प्रसाद ग्रहण किया और इस पावन अवसर को हर्षो उल्लास के साथ मनाया। विद्यालय के डायरेक्टर जाकिर राणा और मैनेजर कौशल अली ने सभी उपस्थित लोगों को धन्यवाद ज्ञापित किया और इस आयोजन की सफलता पर सभी को श्री कृष्ण जन्माष्टमी की बधाई दी।