भास्कर न्यूज उत्तर प्रदेश उत्तराखंड।
मुजफ्फरनगर के जिला पंचायत सभागार में राज्य मंत्री व्यवसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास उद्यमशीलता, कपिल देव अग्रवाल ने 13 अगस्त से 15 अगस्त तक आयोजित होने वाले हर घर तिरंगा अभियान और काकोरी ट्रेन एक्शन की 100वीं वर्षगांठ के शताब्दी समारोह की समीक्षा बैठक की। इस बैठक में अधिकारियों, व्यापारी उद्यमी संगठनों, एनजीओ, समाजसेवी संस्थाओं, स्काउट गाइड और स्कूलों के प्राचार्यों ने भाग लिया।
राज्य मंत्री ने निर्देश दिए कि हर घर तिरंगा अभियान को 15 अगस्त तक पूरे हर्ष-उल्लास और भव्यता के साथ मनाया जाए। इस अवसर पर देश के गौरवमयी इतिहास और स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदानों को जनमानस तक पहुंचाने वाले कार्यक्रम आयोजित किए जाएं, ताकि आने वाली पीढ़ी देशभक्ति की भावना से प्रेरित हो सके। उन्होंने कहा कि इस अभियान के तहत तिरंगे के साथ सेल्फी, वीडियो, रील, और फोटो को वेबसाइट harghartiranga.com पर अपलोड किया जाए। सभी को मिलकर इस अभियान को सफल बनाना है।बैठक में उपस्थित स्कूली अध्यापकों को निर्देश दिया गया कि वे बच्चों को अमर शहीदों के बलिदान के बारे में विस्तार से बताएं और उन्हें अपने-अपने घरों पर तिरंगा लगाने के लिए प्रेरित करें। कार्यक्रम का अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार करने की भी बात की गई।
राज्य मंत्री ने काकोरी ट्रेन एक्शन की शताब्दी समारोह के आयोजन का शुभारंभ 9 अगस्त से करने की घोषणा की। इस अवसर पर स्वतंत्रता संग्राम की घटनाओं, स्थानों और आजादी के नायकों पर आधारित सामान्य ज्ञान प्रतियोगिताएं, निबंध प्रतियोगिताएं और पेंटिंग प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी। स्कूलों, कॉलेजों, समाजसेवी संगठनों और जन सहभागिता के साथ समय-समय पर कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।अवसर पर जिलाधिकारी अरविन्द मल्लप्पा बंगारी ने स्कूल और कॉलेज के प्रधानाध्यापकों को तिरंगा लगाने के लिए छात्रों को प्रेरित करने और इसके प्रचार-प्रसार के लिए निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि झंडा साफ-सुथरा और मानक के अनुसार सम्मान के साथ लगाया जाए।इस बैठक में अपर जिलाधिकारी प्रशासन नरेन्द्र बहादुर सिंह, नगर मजिस्ट्रेट विकास कश्यप, सभी स्कूल और कॉलेज के प्रधानाचार्य, स्काउट गाइड, व्यापारी और समाजसेवी संगठनों के प्रतिनिधि भी उपस्थित थे।