पुरकाज़ी और मीरापुर सीटों पर मतदान की करेंगे समीक्षा: जिया चोधरी।

भास्कर न्यूज़ उत्तर प्रदेश उत्तराखंड।

मुजफ्फरनगर। सपा जिलाध्यक्ष जिया चौधरी ने कहा कि बिजनौर लोकसभा सीट पर सपा प्रत्याशी दीपक सैनी की हार के कारणों के लिए हाईकमान के निर्देश पर विधानसभावार मतदान को लेकर समीक्षा कराई जा रही है। इस सीट पर हमारे जिले से पुरकाजी और मीरापुर विधानसभा सीटों पर सपा प्रत्याशी को मिले कम वोटों को लेकर अगले दो दिनों में समीक्षा कर रिपोर्ट हाईकमान को भेजी जायेगी। उन्होंने कहा कि हरेन्द्र मलिक का अपना जनाधार है और उनके व्यक्तित्व के कारण ही मुजफ्फरनगर में सपा ने जीत दर्ज कराई है, इस सीट के चुनाव परिणाम पर पूरे देश की निगाह लगी हुई थी। जिया ने कहा कि मीडिया ने हमारी बातों को जनता तक पहुंचाने के लिए जिस ईमानदारी से काम किया है, उसी का परिणाम है कि आज सपा देश की तीसरी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है और अखिलेश यादव के नेतृत्व में सपा ने लोकसभा चुनाव में यूपी में सबसे बड़ा प्रदर्शन करते हुए 37 सीटों को जीतने का काम किया है। हम मीडिया और मतदाताओं का आभार व्यक्त करते हैं। उन्होंने कहा कि इसमें कोई दो राय नहीं है कि हरेन्द्र मलिक के पार्टी में आने के बाद जिले में सपा का जनाधार बढ़ा है।

लाइव विडियो
विज्ञापन
क्रिकेट स्कोर
राशिफल
DELHI Weather
Recent Posts