जयंत चौधरी का मुजफ्फरनगर दौरा, विकास परियोजनाओं का किया शुभारंभ।

भास्कर न्यूज उत्तर प्रदेश उत्तराखंड।

मुजफ्फरनगर। केंद्रीय कौशल विकास मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) एवं रालोद अध्यक्ष जयन्त चौधरी आज यानी शनिवार को लगभग साढ़े तीन घंटे तक जिले में रहे। बधाईकला में राजकीय आइटीआइ का शुभारंभ करने के साथ ही रामराज में पार्टी पदाधिकारियों के साथ मीटिंग और फिर गांव हाशमपुर में पैरालिंपिक में पदक जीतने वाली प्रीति पाल व उनके स्वजन से मुलाकात कीदोपहर लगभग 12 बजे जयन्त चौधरी का काफिला चरथावल क्षेत्र के गांव बधाई कलां पहुंचा। यहां पीपीपी माडल पर संचालित राजकीय आइटीआइ का वह विधिवत शुभारंभ किया। इस आइटीआइ में विद्यार्थियों को प्रशिक्षण के साथ ही अंतरराष्ट्रीय स्तर का प्लेसमेंट सेंटर और अत्याधुनिक पुस्तकालय भी बनाया गया है।यहां से अपराह्न लगभग दो बजे जयन्त चौधरी का काफिला रामराज में पहुंचा। यहां अलूना फार्म में बूथ अध्यक्षों, सेक्टर प्रभारी एवं सह प्रभारियों के साथ मीटिंग की। कार्यक्रम में 328 बूथ अध्यक्ष, 17 सेक्टर प्रभारी, 17 सह प्रभारी शामिल रहे। रालोद जिलाध्यक्ष संदीप मलिक ने बताया कि इस कार्यक्रम के पश्चात गांव हाशमपुर में पदक विजेता प्रीति पाल के घर पहुंचे। प्रीति पाल को पैरालिंपिक की दो स्पर्धाओं में कांस्य पदक जीतने पर बधाई दी।

लाइव विडियो
विज्ञापन
क्रिकेट स्कोर
राशिफल
DELHI Weather
Recent Posts