रालोद सुप्रीमो जयंत चौधरी आज शामली के विभिन्न स्थानों पर जाकर शोक संवेदना व्यक्त करने पहुंचे हैं। वह सबसे पहले कैड़ी गांव पहुंचे। इसके अलावा कार्यकर्ताओं की बैठक लेकर भी दिशा निर्देश देंगे।
जयंत सिंह का यह दौरा लोकसभा चुनाव की दृष्टि से भी अहम माना जा रहा है।
रालोद जिलाध्यक्ष चौधरी वाजिद अली ने बताया कि रालोद सुप्रीमो जयंत चौधरी आज दोपहर एक बजे कैड़ी गांव में पूर्व विधायक राव वारिस की माता के हुए इंतकाल पर शोक संवेदना प्रकट करने के लिए लिए पहुंचे।
यहां उन्होंने पत्रकारों से वार्ता करते हुए कहा कि गठबंधन में हम घटक दल के रूप में शामिल हुए हैं। विपक्ष के पास वोट देने के लिए कोई वजह नहीं है। जनता उन्हें किस मकसद से वोट करे।यह पूछे जाने पर कि गठबंधन में जाने के बाद जाट समाज उनसे नाराज चल रहा है इसके लिए वह क्या करेंगे? इस पर जयंत ने कहा कि मुझसे तो जाट तो नाराज ही रहते हैं मैं मना लूंगा। कुछ मेरी मान लेते हैं, कुछ मैं उनकी मान लेता हूं।
उन्होंने कहा कि हरियाणा में सीएम को बदलने को लेकर कुछ कारण रहे होंगे। भाजपा का अंदरूनी मामला है। किसानों को लेकर उन्होंने कहा कि भारत सरकार की कई योजनाएं किसानों के लिए चल रही हैं और आगे भी चलेंगी। रालोद जहां भी भूमिका में रहेगी वहां हमारी कोशिश रहेगी कि किसानों के लिए और बेहतर फैसले लिए जाएं।
इसके बाद वह जलालाबाद में विधायक अशरफ अली के यहां पर जायेंगे। अशरफ अली की माता का भी निधन हो गया था।इसके बाद भैंसवाल गांव में बाबा सूरजमल के निधन पर श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे। साथ ही कैराना में पूर्व एमएलए बशीर अहमद के परिजनों को भी सांत्वना देंगे। इसके बाद कार्यकर्ताओं की बैठक भी ले सकते हैं। कार्यकर्ताओं ने भी तैयारी कर ली है।