दिल्ली के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद अरविंद केजरीवाल अब जनता की अदालत में जा रहे हैं. रविवार को ये अदालत जंतर-मंतर पर लगेगी. ये पहली जनता की अदालत होगी. यहां दिल्ली से काफी बड़ी संख्या में लोग शामिल होंगे. इसमें केजरीवाल जनता को संबोधित करेंगे. इस पर आप नेता और विधायक दिलीप पांडे ने कहा, ‘हमें पूरा भरोसा है कि जनता की अदालत में दिल्ली के लोग कहेंगे कि मेरा केजरीवाल ईमानदार है.
आप नेता ने आगे कहा कि केंद्रीय संस्थाओ की मदद से आम आदमी पार्टी को जब कोई तोड़ नहीं पाया तो हमारे नेताओं पर बेबुनियाद आरोप लगाए गए. बिना सबूत के एक-एक कर हमारे नेताओं को जेल की सलाखों के पीछे डाल दिया गया. उन्होंने आगे कहा कि दिल्ली की जनता ने बीजेपी को तीन बार खारिज किया है. बीजेपी ने आम आदमी पार्टी नेताओं से नफरत पाल ली है. इसलिए ये गलत मुकदमों में हमारे नेताओं को फंसाना चाहते है.
दिल्ली की जनता करेगी फैसला
इसके साथ ही इन्होंने कहा कि हमें कोर्ट पर पूरी भरोसा है. कोर्ट से हमारे लिए न्याय निकाला और बीजेपी के चेहरे पर तमाचा निकला. उन्होंने कहा भारतीय इतिहास में आप ने ईमानदारी की नजीर पेश की है. केजरीवाल जी ने राजनीति को उपर ले जाते हुए अपने पद से इस्तीफा दे दिया. उन्होंने जनता की अदालत में जाने का फैसला किया और कहा जब तक जनता फैसला नहीं आयेगा वो सीएम की कुर्सी पर नहीं बैठेंगे. साथ ही उन्होंने कहा कि 22 सितंबर को 12 बजे जनता की अदालत लग रही है. दिल्ली की जनता वहां पहुंच रही है. यहां सब लोग कहेंगे कि मेरा केजरीवाल ईमानदार है.