जमीयत उलमा के चुनाव कार्यक्रम जारी किया गया।

भास्कर न्यूज़ उत्तर प्रदेश उत्तराखंड

मुजफ्फरनगर। जमीयत उलमा-ए-हिंद के चल रहे सदस्यता अभियान का 15 अगस्त 2024 को समापन हो गया है। इस संबंध में जमीयत उलमा के जिला कमेटी के कनवीनर मौलाना मुकर्रम अली क़ासमी ने बताया की जिले में 5 लाख प्राथमिक सदस्य बनाए गये है। मौलाना ने बताया की यह सदस्यता अभियान जमीयत उलमा-ए-हिंद द्वारा दो वर्षो के बाद चलाया जाता है जिसके माध्यम से देशभर में सदस्य बनाये जाते है और लोगो को जमीयत उलमा से जोड़ा जाता है। सदस्य बनाने के उपरांत कमेटियों का गठन किया जाता है। उन्होंने बताया की शाहपुर चरथावल बुढ़ाना खतौली मीरांपुर जानसठ आदि में चुनावों का कार्यक्रम जारी कर दिया है। उन्होंने बताया की चुनावों को जमीयत उलमा के चुनाव पर्यवेक्षकों की देखरेख में कराये जायेंगे।

लाइव विडियो
विज्ञापन
क्रिकेट स्कोर
राशिफल
DELHI Weather
Recent Posts