बुढ़ाना जमीयत उलमा-ए-हिंद बुढ़ाना ने सभी कस्बा वासियों से अफवाहों पर ध्यान ना देने की अपील करते हुए कहा कि आरोपी जेल जा चुका है,इसलिए किसी भी तरह की अफवाहों पर ध्यान ना दे। जमीयत उलमा-ए-हिंद के वरिष्ट जिला उपाध्यक्ष एवं जिला मीडिया प्रभारी मौ0आसिफ कुरैशी ने कहा कि प्रशासन ने आरोपी को जेल भेज दिया है और हमें प्रशासन से आशा ओर उम्मीद है कि आरोपी पर कठोर कार्यवाही की जायेगी। तहसील बुढ़ाना के अध्यक्ष हाफिज शेरदीन ने कहा कि हम सभी इलाके ले लोगो से अपील करते है कि किसी अफवाह पर बिल्कुल भी ध्यान ना दे। नगर अध्यक्ष हाफ़िज़ अल्लाह मेहर ने कहा कि कस्बे में फिलहाल शांति और सौहार्द है। जानकारी की अनुसार जमीयत उलमा-ए-हिंद के वरिष्ट पदाधिकारियों ने उत्तेजित भीड़ को और समझाने अपने अपने घरों को वापस जाने का भरपूर प्रयास किया था,कस्बे के सम्मानित लोगों के साथ साथ तारिक उस्मानी,गज्जू पठान, अनवार गोरी ने भ्रषक प्रयास किए थे।
भीड़ को समझाने में विशेष भूमिका जमीयत उलमा-ए-हिंद के वरिष्ट जिला उपाध्यक्ष मौ0आसिफ कुरैशी व हाफिज शेरदीन,गज्जू पठान, तारिक़ उस्मानी, अनवार गोरी,राहिल आदि ने समझाने भरपूर प्रयास किये।
अंत में भीड़ को मुहम्मद आसिफ कुरैशी ने प्रशासन के लाउडस्पीकर माईक द्वारा कहा कि आप जिम्मेदार नागरिक होने का सबूत दे ओर प्रशासन का सहयोग करे और अपने अपने घरों को जाये। जिसपर भीड़ अपने अपने घरों को चली गई। जिसपर एसपी सिटी, व एस0पी देहात आदित्य बंसल,सी0ओ0 बुढ़ाना,कोतवाल बुढ़ाना के अलावा सभी वरिष्ठ पुलिस प्रशासन के लोगों ने धन्यवाद दिया।