जयपुर एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स (AGTF) की पुलिस मुख्यालय से मिली सूचना के आधार पर दौसा जिले के थाना मानपुर और डीएसटी ने नेशनल हाईवे पर सीकरी मोड़ के पास नाकाबंदी के दौरान एक ट्रक कंटेनर से करीब 7003 किलो मादक पदार्थ अफीम डोडा चूरा जब्त किया। इसके साथ ही ट्रक के चालक, खलासी और एस्कॉर्ट कर रही इनोवा कार के चालक को गिरफ्तार किया गया। जब्त मादक पदार्थ की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 15 करोड़ रुपए है।

गिरफ्तार तीनों आरोपी मध्य प्रदेश के निवासी हैं और वे अवैध मादक पदार्थ को झारखंड के नक्सल प्रभावित क्षेत्र रांची से चावल परिवहन के बिलों की आड़ में जोधपुर भेजने की योजना बना रहे थे। यह सूचना लंबे समय से मिल रही थी कि कुछ तस्कर झारखंड से राजस्थान के पश्चिमी जिलों में मादक पदार्थों की तस्करी कर रहे हैं।
पुलिस ने विशेष जांच के बाद यह पुष्टि की और टीम को पश्चिमी राजस्थान भेजा। टीम ने ग्राउंड लेवल पर जानकारी जुटाकर तस्करी की पुख्ता जानकारी प्राप्त की और इसके आधार पर दौसा जिले के डीएसटी और थाना मानपुर पुलिस को सूचना दी।
गुरुवार को नाकाबंदी के दौरान एक कर्नाटक नंबर का 10 चक्का ट्रक और उसके आगे एक इनोवा गाड़ी आती दिखाई दी। पुलिस ने रुकने का इशारा किया तो इनोवा के चालक और ट्रक के दो व्यक्ति भागने लगे, जिन्हें पुलिस ने घेरकर पकड़ा। जांच में तीनों आरोपियों ने अपने नाम सोनू निशाद, मनोज सिंह और हेमराज उर्फ बबलू बताए। कंटेनर में 386 प्लास्टिक के कट्टों में 7002 किलो 710 ग्राम अफीम डोडा पोस्त मिला।
आरोपियों ने बताया कि उन्हें यह मादक पदार्थ रांची से जोधपुर भेजने के लिए दिया गया था और पुलिस से बचने के लिए उन्होंने अपने वाहनों पर आर्मी ड्यूटी का स्टीकर भी लगा रखा था। इस कार्रवाई में पुलिस ने मादक पदार्थ तस्करी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की और आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है।