इजराइल और हमास के बीच सीजफायर को लेकर डील फाइनल हो गई है. बस इसका ऑपचारिक ऐलान होना बाकी है. प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के ऑफिस ने इसकी घोषणा की है. इजराइली पीएम ऑफिस ने बताया कि बंधकों की रिहाई के लिए समझौते पर सहमति बन गई है. डील को लेकर बातचीत करने वाली टीम ने पीएम नेतन्याहू को इसकी जानकारी दे दी है.प्रधानमंत्री नेतन्याहू ने बातचीत करने वाली टीम और सहायता करने वाले सभी लोगों की सराहना की. बंधकों और लापता लोगों की रिहाई को लेकर पीएम ऑफिस ऑथरिटी ने उनके परिवारों को जानकारी दे दी है.प्रधानमंत्री ने उनके इजराइल पहुंचने को लेकर अधिकारियों को निर्देश दिया है. पीएम नेतन्याहू ने कहा कि हम बंधकों और लापता लोगों की रिहाई को लेकर प्रतिबद्ध हैं. डील को मंजूरी देने के लिए आज सरकार की बैठक होगी. इससे पहले सुरक्षा कैबिनेट की भी बैठक होगी.
Prime Minister Benjamin Netanyahu has been updated by the negotiating team that agreements have been reached on a deal for the release of the hostages.
— Prime Minister of Israel (@IsraeliPM) January 17, 2025
इजराइल और हमास के बीच सीजफायर समझौते की घोषणा बुधवार को ही हो गई थी. दोनों ने इस पर अपनी सहमति भी जता दी थी. 19 जनवरी से इसके लागू होने की भी खबर आ गई थी मगर कुछ शर्तों की वजह से यह डील फाइनल नहीं हो पाई. इजराइली पीएम नेतन्याहू ने हमास पर समझौते के प्रावधानों से पीछे हटने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि हमास को नई मांगें छोड़नी होंगी. गाजा में हमास को पीछे हटना होगा. हमास वादाखिलाफी कर रहा है. वहीं सीजफायर समझौते की घोषणा के अगले ही दिन इजराइल ने गाजा पर हमला कर दिया.
सात अक्टूबर 2023 से जारी है जंग
सीजफायर समझौते की घोषणा के बाद ऐसा लग रहा था कि हमास और इजराइल के बीच पिछले 15 महीनों से चल रही जंग अब खत्म हो जाएगी लेकिन ऐसा हुआ नहीं. हमास ने सात अक्टूबर 2023 को इजराइल पर हमला कर दिया था. इसमें 1200 लोग मारे गए थे और 250 अन्य को बंधक बना लिया गया था. इसके बाद इजराइल ने हमास पर जबरदस्त बमबारी की. इजराइली एयर स्ट्राइक में गाजा में 46 हजार से ज्यादा लोग मारे गए हैं और इससे कहीं ज्यादा घायल हुए हैं.