भास्कर न्यूज़ उत्तर प्रदेश उत्तराखंड
बुढाना। श्री राधाष्टमी जन्म बधाई महोत्सव के भव्य आयोजन की तैयारियां बुढ़ाना कस्बे में जोरों शोरों से शुरु कर दी गयी हैं। इसके लिए बाकायदा आयोजकों ने आज बुधवार के दिन बुढ़ाना कस्बे में पुलिस अधिकारियों के अलावा प्रशासनिक अधिकारियों, गणमान्य लोगों और धार्मिक लोगों को कार्यक्रम के निमंत्रण पत्र दिये और उनको कार्यक्रम में शामिल होने के लिए कहा गया। तब निमंत्रण पत्र पाने वाले सभी लोगों ने उक्त कार्यक्रम के आयोजकों को कार्यक्रम में शामिल होने की बात कही। इस दौरान उक्त निमंत्रण पत्र बांटने वालों में मुख्य रूप से धर्मप्रेमी संजीव लोमश, गौरव गोयल और नितिन गोयल इत्यादि उपस्थित रहे।