मुजफ्फरनगर के बेगराजपुर में इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन (आईआईए) मुजफ्फरनगर चैप्टर द्वारा आयोजित बैठक में 600 किलोवाट क्षमता के सोलर पावर प्लांट का उद्घाटन किया गया। इस परियोजना को स्थानीय उद्योगपतियों फ़क़ीर चंद मोगा, रजत कुमार मोगा, और दिवांशु मोगा के प्रयासों से स्थापित किया गया है। जिलाधिकारी उमेश मिश्रा और सीडीओ संदीप भागिया ने संयुक्त रूप से इसका उद्घाटन करते हुए इसे जिले में पर्यावरण संरक्षण और औद्योगिक प्रगति की दिशा में महत्वपूर्ण कदम बताया।
बैठक में यूपी नेडा के अधिकारियों ने सौर ऊर्जा के लिए सरकारी योजनाओं और नीतियों की जानकारी दी। आईआईए के चेयरमैन पवन कुमार गोयल ने इसे उद्योग के लिए एक मॉडल परियोजना बताया और स्वच्छ व स्थायी ऊर्जा अपनाने की आवश्यकता पर जोर दिया। बैठक में जिलाधिकारी ने अन्य उद्योगपतियों को भी सौर ऊर्जा अपनाने के लिए प्रेरित किया।